Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आक्रोशित मृतक कंचन के परिजनों सहित सैकड़ों लोगों ने कोतवाली का घेराव किया

 आक्रोशित मृतक कंचन के परिजनों सहित सैकड़ों लोगों ने कोतवाली का घेराव किया



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां खीरी


गत दिवस बुधवार को नगर के ड्राई फ्रूट व्यापारी  के घर में काम करने वाली  नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर मौत हुई थी जिसे पुलिस ने मृतक कंचन पुत्री घुरई के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया था किंतु आज दूसरे दिन देर शाम परिजनो को मृतक कंचन का शव न मिलने एवम आरोपी पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से नाराज परिजनों ने आक्रोशित होकर सैकड़ो की संख्या में महिला एवम पुरुषो ने कोतवाली का घेराव किया। पीड़ित पक्ष के मृतक कंचन के जीजा राकेश ने  पुलिस पर निष्पक्ष जांच न करने का आरोप लगाया जिसे कोतवाली प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने परिजनों को निष्पक्ष कार्यवाही करने का अश्वाशन देते हुए कहा की पोस्टमार्टम तीन डाक्टर के पैनल द्वारा निष्पक्ष  कराया जा रहा है। इस लिए शव मिलने में देरी हुई है फिलहाल हर विंदुओ पर जांच पड़ताल जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं