नई दिल्लीकर्नल और नीचे के रैंक के अफसरों की यूनिफॉर्म में कोई बदलाव नहीं पर ब्रिगेडियर और ऊपर अफ़सर पहनेंगे एक जैसी वर्दी
लखनऊ नई दिल्लीकर्नल और नीचे के रैंक के अफसरों की यूनिफॉर्म में कोई बदलाव नहीं पर ब्रिगेडियर और ऊपर अफ़सर पहनेंगे एक जैसी वर्दी
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
सेना में ब्रिगेडियर और उससे ऊपर की रैंक के अधिकारियों के लिए आज से एक जैसी वर्दी कर दी गई है हाल ही में सेना के कमांडरों ने सम्मेलन में चर्चा के बाद यह फैसला लिया था यह नियम सभी अफसरों पर लागू होगा चाहे उनका कैडर कुछ भी हो और कभी भी भर्ती हुई हो वहीं एल कर्नल और नीचे की रैंक के अधिकारियों की वर्दी में कोई बदलाव नहीं हुआ है
न्यूज एजेंसी पी टी आई के मुताबिक सेना के सूत्रों ने बताया कि इस फैसले के तहत सीनियर अधिकारियों की टोपी कंधे के बैज गोरगेट पैच कॉलर पर लगने वाले पैच बेल्ट और जूते एक जैसे होंगे वहीं फ्लैग रैंक के अधिकारी अब बाएं कंधे पर कोई डोरी नहीं पहनेंगे यह फैसला रेजीमेंट की सीमाओं से परे सीनियर लीडरशिप के बीच सेवा मामलों में सामान्य पहचान और नजरिए को बढ़ावा देने के लिए लिया गया ये एक निष्पक्ष और न्यायसंगत संगठन होने के लिए भारतीय सेना के चरित्र को और मजबूत करेगा एक जैसी वर्दी सभी सीनियर रैंक के अधिकारियों को समान पहचान देगी
Post a Comment