Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ नगर निगम जोन तीन के अंतर्गत फैजुल्लागंज पुलिस चौकी के पास दो महीने से नहीं उठा कूड़ा

 लखनऊ नगर निगम जोन तीन के अंतर्गत फैजुल्लागंज पुलिस चौकी के पास दो महीने से नहीं उठा कूड़ा



कूड़ा न उठने से नालियां पूरी तरह हो चुकी है जाम होता है हल्की सी बरसात में भी जल भराव


अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ


 नगर निगम जोन तीन के अंतर्गत आने वालीडगरू पुलिया  फैजुल्लागंज पुलिस चौकी

के पास निवासी विकास गुप्ता ने  बताया कि ढाई महीने से कचरा नहीं हटाया गया है  जिसके चलते हल्की बारिश में भी हो जाता है जलभराव नाली  सिल्ट से पटी पड़ी है शिल्ट के साथ बड़ी मात्रा में अन्य कचरा  भी  नालियों में पड़ा हुआ है जो नालियों के बंद होने का मुख्य कारण  है जिसके चलते ही नालियों का गंदा पानी सड़क पर भर जाता है उसके कारण आम जनता को आने-जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है वहीं अगर जिम्मेदारों की बात करें तो मौके पर जिम्मेदार विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी नहीं जाता नहीं समस्या को दूर करने के लिए किया कोई प्रयत्न अब ऐसे में आम जनता क्या करे स्थानीय निवासी का कहना है किसी अधिकारी कर्मचारी से शिकायत करो तो उसका उत्तर होता की हटवा दिया जाएगा कूड़ा पर आज तक नही  हटा कूड़ा

कोई टिप्पणी नहीं