थाना असन्द्रा पुलिस द्वारा 03 वांछित शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये जेवरात व नकदी बरामद
थाना असन्द्रा पुलिस द्वारा 03 वांछित शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये जेवरात व नकदी बरामद
श्री न्यूज़ 24 आदित्य न्यूज़ पोर्टल यूट्यूब चैनल ब्यूरो चीफ गिरधारी लाल
थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.09.2023 को अभियुक्तगण 1. शनि पुत्र गुलजार निवासी ग्राम वल्लोपुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी 2. बवित पुत्र पप्पू निवासी वैती थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली 3. राममिलन पुत्र बैजू निवासी ग्राम कनकहा थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ को पंजावा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 03 जोड़ी पायल सफेद धातु, 03 जोड़ी बिछिया, 02 अदद राखी सफेद धातु, 02 अदद मंगलसूत्र पीली धातु, 01 जोड़ी झुमकी पीली धातु, 02 अदद नथुनी पीली धातु, 02 अदद चेन पीली धातु, 01 अदद मांग वेदी पीली धातु व 365/- रूपये नकद बरामद किया गया ।
अभियुक्तगण से पूछताछ मे ज्ञात हुआ दिनांक 13/14.07.2023 की रात थाना असन्द्रा क्षेत्र के ग्राम पश्चिम बेलाव गाँव मे पानी की टंकी के पास एवं गाँव के किनारे वाले घर से नकदी व जेवरात तथा पिपरमेन्ट का तेल चोरी किया था । अभियुक्तगण द्वारा कुछ पीपरमेन्ट का तेल बेच दिया गया था।
बरामदगी-
1. 03 जोड़ी पायल सफेद धातु
2. 03 जोड़ी बिछिया
3. 02 अदद राखी सफेद धातु
4. 02 अदद मंगलसूत्र पीली धातु
5. 01 जोड़ी झुमकी पीली धातु
6. 02 अदद नथुनी पीली धातु
7. 02 अदद चेन पीली धातु
8. 01 अदद मांग वेदी पीली धातु
9. 365/- रूपये न
Post a Comment