Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अलीगढ़ श्री अग्रवाल युवा संगठन ने की नए प्रकल्प की शुरूआत

 रायबरेली अलीगढ़ श्री अग्रवाल युवा संगठन ने की नए प्रकल्प की शुरूआत


न्यूनतम कीमत पर मरीजों को मिलेगा फिजियोथेरेपी का लाभ


अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल  रायबरेली


संवाददाता संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


 अलीगढ़ अग्रवाल युवा संगठन द्वारा अलीगढ़ के हाथरस अड्डा स्थित राजधानी कॉम्प्लेक्स में श्री अग्रसेन फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चंद्रेश अग्रवाल कृष्णा वायर एवं कुलदीप आर्य गोकुल बिल्डर्स ने महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया वहीं अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने बताया कि श्री अग्रसेन फिजोथेरेपी सेंटर में सर्व समाज के लोगों के लिए न्यूनतम मूल्य पर उच्च गुणवत्ता वाली मशीनों के द्वारा थैरेपी की व्यवस्था की गई है वहीं महामंत्री अभिनव अग्रवाल ने कहा कि श्री अग्रसेन फिजियोथेपी सेंटर खासकर उन्हें लाभान्वित करेगा जो मरीज आर्थिक स्थिति के चलते इस सुविधा से वंचित रह जाते हैं और इलाज नहीं करा पाते मीडिया प्रभारी दिव्यांश अग्रवाल ने बताया कि शुरुआत में सेंटर का समय प्रातःसात से बारह बजे तक रखा गया है औऱ आगे इसका समय बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा खास बात ये है कि सेंटर के कॉर्डिनेटर प्रांजुल गर्ग गार्गो व संयोजक आकाश अग्रवाल एगोन ने सभी का आभार जताया औऱ यहां तैनात चिकित्सक विशाल वार्ष्णेय ने सेंटर की मशीनों की गुणवत्ता के विषय में बतायाइस अवसर पर महामंत्री अभिनव अग्रवाल कोषाध्यक्ष एड. प्रशांत अग्रवाल मार्गदर्शक संदीप किंजल निवर्तमान अध्यक्ष राहुल अग्रवाल जलेसर पूर्व अध्यक्ष सी.ए. विकास अग्रवाल आदि अग्रबंधु उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं