थाना पलिया पुलिस द्वारा, अवैध नशीली दवा ALPRAZOLAM TABLETS IP 0.5mg, ALPRASAFE 0.5 कुल 600 गोलियों बरामद
थाना पलिया पुलिस द्वारा, अवैध नशीली दवा ALPRAZOLAM TABLETS IP 0.5mg, ALPRASAFE 0.5 कुल 600 गोलियों बरामद कर अभियुक्त ओम कुमार पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 03.09.2023 को थाना पलिया पुलिस द्वारा अभियुक्त ओम कुमार पुत्र राजकुमार को माहिगिरान तिराहे से अवैध नशीली दवा ALPRAZOLAM TABLETS IP0.5mg, ALPRASAFE0.5 कुल 600 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 317/23 धारा 8/21 NDPS. ACT पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
ओम कुमार पुत्र राजकुमार निवासी मो0 किसान-2 कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी
बरामदगी-
अवैध मादक पदार्थ (ALPRAZOLAM TABLETS IP0.5mg, ALPRASAFE 0.5 ) कुल 600 गोलियों ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 55/2022 धारा 323/504/506 भादवि थाना पलिया जनपद खीरी ।
2- मु0अ0सं0 577/2022 धारा 323/504/506 भादवि थाना पलिया जनपद खीरी ।
3- मु0अ0सं0 653/2022 धारा 323/504/506 भादवि थाना पलिया जनपद खीरी ।
4- मु0अ0सं0 65/2023 धारा 379/411/420 भादवि थाना पलिया जनपद खीरी ।
5- मु0अ0सं0 317/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना पलिया जनपद खीरी ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1- उ0नि0 जयनारायण यादव थाना पलिया जनपद खीरी ।
2- हे0कां0 विक्रम कुमार थाना पलिया जनपद खीरी ।
3- का0 आकाश सिंह थाना पलिया जनपद खीरी ।
4- का0 जौनी कुमार थाना पलिया जनपद खीरी ।
5- का0 मंदीप कुमार थाना पलिया जनपद खीरी ।
Post a Comment