लखनऊ संस्कार भारतीय मिर्जापुर द्वारा आयोजित बाल गोकुलम कार्यक्रम होटल विंध्य रेसीडेंसी में संपन्न हुआ
लखनऊ संस्कार भारतीय मिर्जापुर द्वारा आयोजित बाल गोकुलम कार्यक्रम होटल विंध्य रेसीडेंसी में संपन्न हुआ
अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
संस्कार भारती मीरजापुर द्वारा कल रविवार को विंध्य रेजिडेंसी में बाल गोकुलम के अंतर्गत कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एक सौ पचास बच्चों ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता में बालको का दो वर्ग तथा बालिकाओं में तीन वर्ग था
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मां विंध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन करके उद्घाटन किया गया जिला प्रचारक श्रीमान धीरज काशी प्रांत के सह कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सोहन होटल विंध्य रेजिडेंसी के मालिक इंजीनियर कुलपाल सिंह भाजपा जिला कार्यकारिणी समिति के सदस्य महेंद्र जायसवाल* की उपस्थिति में उद्घाटन
बालकों की कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता के लल्ला वर्ग में कार्तिक मोदनवाल ने प्रथम अभी कुमार यादव ने द्वितीय तथा पार्थ वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कान्हा वर्ग में वीरेंद्र ने प्रथम , ओमकार सैनी ने द्वितीय तथा अनमोल सरोज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
बालिकाओं के राधिका वर्ग में रोली गोंड ने प्रथम सह्याद्री शुक्ला ने द्वितीय तथा अनुष्का अग्रहरि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया राधा रानी वर्ग में परी मिश्रा ने प्रथम शगुन ने द्वितीय तथा वैष्णवी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया राधा कृष्ण वर्ग में प्रियांशी एवं यशी मौर्य ने प्रथम प्रगति शर्मा एवं अनोखी चौरसिया ने द्वितीय अनुश्री द्विवेदी एवं विनायक द्विवेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
मिश्रित समूह वर्ग में श्री राम जयसवाल उच्चतर महाविद्यालय के बच्चों ने प्रथम एस एन पब्लिक स्कूल मिर्जापुर के बच्चों ने द्वितीय तथा विंध्य ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल विंध्याचल के बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
सायंकाल सत्र में काशी प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर गणेश प्रसाद अवस्थी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष कृष्ण मोहन गोस्वामी कार्यक्रम संयोजक अगस्त्य द्विवेदी विंध्याचल वार्ड के पूर्व सभासद श्रीमती घटा त्रिपाठी कालीन व्यवसायी संदीप जैन संदीप श्रीवास्तव डॉक्टर संदीप श्रीवास्तव ने भगवान राधा कृष्ण के युगल रूप की महा आरती की
निर्णायक की भूमिका में डॉक्टर शीला सिंह श्री सुशील कुमार पांडे श्रीमती घटा त्रिपाठी श्रीमती ममता तिवारी एवं श्रीमती अनीता शर्मा थीं
इस कार्यक्रम के संयोजक अगस्त्य कुमार द्विवेदी थे
संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया महामंत्री शिवराम शर्मा अश्वनी पांडे राम प्रसाद रामलाल रामधनी पाल सोमेश्वरपति त्रिपाठी राकेश वर्मा आदि ने प्रमुख सहयोगी के रूप में कार्य किया धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री शिव राम शर्मा ने किया
Post a Comment