Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बारावफात का निकाला गया जुलूस,पुलिस रही मुस्तैद

 बारावफात का निकाला गया जुलूस,पुलिस रही मुस्तैद।


महराजगंज

क्षेत्र के राजाबाजार,लमहन व महराजगंज बाजार में गुरुवार को धूमधाम से बारावफात का जुलूस निकाला गया।इस दौरान जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया।जुलूस में शामिल कमेटी के प्रमुख अपने अपने जुलूस के साथ इकट्ठा हुए पूरे कस्बे में होते हुए जुलूस वापस अपनी जगह पर पहुँचा।सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह,एसडीम बदलापुर, महराजगंज थाना प्रभारी दीनानाथ पांडे और पुलिस टीम के साथ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया।

कोई टिप्पणी नहीं