लखनऊ अयोध्या पहुंचे फिल्म अभिनेता शेखर सुमन ने की हाई कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी का समर्थन प्रधानमंत्री का किया प्रोग्राम
लखनऊ अयोध्या पहुंचे फिल्म अभिनेता शेखर सुमन ने की हाई कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी का समर्थन प्रधानमंत्री का किया प्रोग्राम
अदिती न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
फिल्म अभिनेता शेखर सुमन पहुंचे अयोध्या
हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में किया दर्शन पूजन
कनक भवन में बिहारी सरकार का किया दर्शन
अयोध्या पहुंचे फिल्म अभिनेता ने हाई कोर्ट की लिविंग रिलेशन को लेकर की गई टिप्पणी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी का किया समर्थन अयोध्या पहुंचे फिल्म अभिनेता शेखर सुमन का बयान
एक सौ चालीस करोड़ भारतवासियों की भावना का प्रतीक है राम मंदिर
हमारी एकता अस्तित्व और वजूद का है प्रतीक
राम जन्म भूमि में रखा कदम तो लगा मोक्ष की हुई प्राप्ति
रामायण सीरियल पर बोलते हुए कहा रामानंद सागर थे भाग्यशाली
प्रभु श्री राम उनके बनाए सीरियल के द्वारा फिर से हर भारतवासी के दिल में पहुंचे
जब-जब बढ़ेगा पाप जब-जब बिखरे का हिंदुस्तान तब तब राम हमको जोड़ेंगे
प्रधानमंत्री मोदी को दिया धन्यवाद उनके अथक प्रयास से जो नहीं हो सका हजारों साल वह हो रहा है
जो मोदी का करते हैं विरोध उन्हें आगे चलकर होगा अहसास कि प्रधानमंत्री ने कौन सा रच दिया इतिहास
लिविंग रिलेशनशिप को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के द्वारा की गई टिप्पणी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का किया समर्थन
फिल्म और धारावाहिकों में परोसी जा रही अभद्रता और नग्नता के लिए ही किया गया है सेंसर का निर्माण
मुझे खुद उस समय होता है अहसास ऐसा जब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखता हूं अश्लीलता और नग्नतासिखाई जा रही है गाली गलौज गंदी बातें जिससे नैतिकता का हो रहा है पतन इसके बारे में हमें खुद सोचना चाहिए और रोक लगनी चाहिए-- शेखर सुमन फिल्म अभिनेता
Post a Comment