Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली जिले के सालोन में घटी दर्द नाक घटना साप के से दो सगे भाइयों की मौत गांव घर परिवार का रो रो के बुरा हाल

 रायबरेली जिले के सालोन में घटी दर्द नाक घटना साप के से दो सगे भाइयों की मौत गांव घर परिवार का रो रो के बुरा हाल



अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 




सलोन कोतवाली सलोन क्षेत्र के एक गांव में घर में सोते समय सर्प डंस दो सगे भाइयों की मौत हो गई इस घटना से मृतक के परिजनों का बुरा हाल हो गया  पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है क्षेत्र के पेरा ताल मजरे पृथ्वीपुर गांव निवासी  शिवकुमार उर्फ पप्पू बैस का तेरह वर्षीय मयंक व नव वर्षीय यश दोनों बीती रात एक साथ लकड़ी के तख्ते पर सो रहे थे सोते समय  किसी  जहरीले सांप  के काटने से दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई इस घटना से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। बताते चलें कि सर्प ने सबसे पहले छोटे लड़के यश को काटा जब तक परिवार को लोग कुछ समझ पाए उसके पहले उसकी मौत हो गई उसके बाद बड़े लड़के को भी सांप ने डस लिया बड़े लड़के ने सांप को काटते हुए देख लिया तब तक अपने परिजनों को आवाज दिया उसके परिवार के लोग आनन-फानन उसे लेकर झाड़ फूंक करने के लिए रघुपुर के पास ले गए वहां आराम न मिलने से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलोन ले गए वहां पहुंचते ही बच्चे की हालत और खराब हो गई वहां से डॉक्टर ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जिला अस्पताल पहुंचते ही बच्चे ने दम तोड़ दिया दोनों बच्चों की एक साथ भी मौत से उसके परिवार गांव में शोक की लहर दौड़ गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

कोई टिप्पणी नहीं