लखनऊ साधू - संतो के आशीर्वाद से रामकथा पार्क नया घाट अयोध्या पर होने वाली राम लीला का जारी हुई कार्यक्रम सूची
लखनऊ साधू - संतो के आशीर्वाद से रामकथा पार्क नया घाट अयोध्या पर होने वाली राम लीला का जारी हुई कार्यक्रम सूची
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
आज अयोध्या की रामलीला का भूमि पूजन राम कथा पार्क नया घाट पर हुआ इस मौके पर अयोध्या से सांसद लल्लू सिंह अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता व जगत गुरु पूज्य स्वामी रामदिनेशाआचार्य, महंत जनार्दन दास अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक रामलीला कमेटी के संरक्षक पवन वत्स रामलीला कमेटी के महासचिव शुभम मलिक व रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष मनोज सहरावत आदि मौजूद थे सभी ने मिल कर अयोध्या की रामलीला की भूमि पूजन संपन्न करवाया व अयोध्या की रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को आशीर्वाद दिया इस मौके पर मुख्य अतिथि अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह व विधायक वेदप्रकाश गुप्ता जी ने बोला की में मुझे बहुत खुशी होती हैं की मैं हर साल अयोध्या की रामलीला की भूमि पूजन मे शामिल होता हूँ इस साल अयोध्या की रामलीला का चौथा संस्करण हैं अयोध्या की रामलीला से पूरे विश्व मे भगवान राम का सन्देश जाता हैं
अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक महासचिव शुभम मलिक संरक्षक पवन वत्स वाइस चेयरमैन राकेश बिंदल प्रदीप अग्रवाल करण शर्मा रवि भारती वाईस प्रेजिडेंट योगानंद बाबू मिश्रा देवेन्द्र शर्मा विनोद कुमार सीता राम अनुज अग्रवाल दीपक भागचंदानी गुलशन शर्मा आदित्य अग्रवाल और जतिन मलिक पीयूष वत्स आयुष वत्स मौजूद थे
इस साल चौदह अक्टूबर से चौबीस अक्टूबर तक शाम सात से रात दस बजे तक राम कथा पार्क नया घाट अयोध्या से लाइव दूरदर्शन पर दिखाया जाएगा इस साल अयोध्या के रामलीला को सेटेलाइट चैनल्स द्वारा टीवी पर लाइव दिखाया जाएगा।अयोध्या के रामलीला का अपना यूट्यूब चैनल हैं उस पर लाइव दिखाया जायेगा अयोध्या के रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है।इस साल अयोध्या के रामलीला चौथा संस्करण हैं हमें इस बात की बहुत खुशी है अयोध्या की रामलीला उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह व नगर निगम के सहयोग से होता है। हम इनका धन्यवाद करते हैं
इस बार अयोध्या की रामलीला में बॉलीवुड टीवी के यह कलाकार काम कर रहे हैं
पूनम ढिल्लों जी मां शबरी
गजिंदर चौहान राजा जनक
रजा मुराद अहिरावण
राकेश बेदी विभीषण
गिरिजा शंकर रावण
अनिल धवन इंद्रदेव
रवि किशन जी केवट
वरून सागर जी हनुमान जी
सुनील पाल नारद मुनी
राहुल भूचर श्री राम
मां सीता लिली सिंह
जिया मंघिशा
अमिता नागिया मंदोदरी
शिबा पायल सिंह गोगा प्रतिभा
ऋतू शिवपुरी कोसल्या
भाग्यश्री वेदमती
शिवा कुम्भकरण
बनवारी लाल झोल परशुराम
मनोज बक्शी राजा दशरथ
गुलशन पाण्डेय अवतार गिल रूबी चौहान मेघनाथऔर हरयाणा की फेमस एक्टर्स ममता सिंह केकई का किरदार निभा रही हैं प्रतिभा और वेद सागर भरत कई कलाकार काम कर रहे हैं
Post a Comment