Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अलीगढ़ सिद्धपीठ श्री खेरेश्वर धाम हरिदासपुर में हुआ विराट बल्देव छठ मेले का भव्य शुभारंभ

 अलीगढ़ सिद्धपीठ श्री खेरेश्वर धाम हरिदासपुर में हुआ विराट बल्देव छठ मेले का भव्य शुभारंभ



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ़ खैर रोड स्थित प्राचीन श्री खेरेश्वर धाम दाऊजी महाराज मंदिर पर देवछठ मेले का विधिवत आयोजन शुरू हो गया है आपको बता दें कि ये कार्यक्रम विगत वर्षों में आयोजित नहीं हो पाया था लेकिन इस वर्ष प्रशासन के सहयोग से यहां मंदिर कमेटी हरिदासपुर इस मेले का विधिवत आयोजन कर रही है सूत्रों की मानें तो ये लक्खी बल्देव छठ मेला उनत्तीश सितंबर तक जारी रहेगा जबकि मेले का शुभारंभ दाऊ महाराज के पंचामृत से अभिषेक औऱ श्रृंगार दर्शन के साथ किया गया इस अवसर पर यहां हवन यज्ञ का आयोजन भी किया गया औऱ देर शाम मेला देवछठ का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि एवं युवा भाजपा नेता प्रवीण राज सिंह इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला साहब सिंह राजपूत औऱ मानव महाजन ने संयुक्त रूप से दाऊ महाराज का पूजन करके औऱ फीता काटकर किया इस दौरान यहां योगीराज हितेषी बाबा द्वारा पूजन कराया गया औऱ प्रवीण राज सिंह ने कहाकि खेरेश्वर धाम मंदिर का इतिहास द्वापर काल से जुड़ा है साहब सिंह राजपूत ने कहा कि खेरेश्वर धाम परिसर को श्रीधाम वृंदावन परिक्रमा मार्ग में शामिल करने के लिए प्रयास किया जा रहा है जबकि इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी ने खेरेश्वर मंदिर चौराहे पर फ्लाईओवर बनवाने के लिए का केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से जल्द स्वीकृति करके दिलवाने की घोषणा की वहीं इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह लाला ने मंदिर परिसर में हाई मास्क लाइट लगवाने की घोषणा की मेले का उदघाटन करने के बाद सभी सम्मानित अतिथियों ने यहां पर आयोजित कृष्ण लीला का दीप प्रज्वलन करके शुभारंभ किया औऱ यहां पर स्वरूपों की आरती भी उतारी कार्यक्रम का संचालन गौरव राधे राधे ने किया जबकि इस दौरान दौरान यहां धर्मवीर सिंह लोधी सुम्मेर सिंह कोषाध्यक्ष चौधरी शेरपाल सिंह मेला अध्यक्ष रामनिवास शर्मा पवन किराना रामू प्रधान औऱ मेला महामंत्री का विशेष सहयोग रहा

कोई टिप्पणी नहीं