रायबरेली प्रयागराज तलाब में मछली पकड़ने गए दो भाइयों को कुछ लोगो ने लाठी डंडों से की पिटाई
रायबरेली प्रयागराज तलाब में मछली पकड़ने गए दो भाइयों को कुछ लोगो ने लाठी डंडों से की पिटाई
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
गंगाघाट कोतवाली के अंतर्गत जाजमऊ चौकी क्षेत्र के पोनी गांव के दो युवक सुबह करीब नव बजे अपने भाई के साथ महदिनवा गांव के पास तालाब में मछली पकड़ने गया था तभी वहां पर महदिनवा गांव के रामनरेश व उनके भतीजे ने युवक को लाठी डंडों से मारा व नरेश पुत्र टेके लाल ने कुल्हाड़ी से गले पर लात रख युवक को जान से मारने की की कोशिश भाई के बचाने पर भाई को तालाब में डुबो दिया व दोनों युवक को लाठी डंडों से मरने से गंभीर रूप से आई चोटे व ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी यह लोगो यह के दबंग लोग है आए दिन लोगो को मारा पीटा जाता है पूर्व जिला पंचायत सदस्य रह चुके है जिससे अपनी हनक चलते है इनका कोई कुछ नही कर सकता
Post a Comment