Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अलीगढ़ तीस अक्टूबर को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठककरेंगे भगवान महावीर द्वार का शिलान्यास

 रायबरेली अलीगढ़ तीस अक्टूबर को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठककरेंगे भगवान महावीर द्वार का शिलान्यास 



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


 अलीगढ़  लख्मीचन्द्र पांड्या खण्डेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट परिसर में एक पत्रकार वार्ता के दौरान श्री दिगम्बर जैन महासमिति के प्रान्तीय महामंत्री राजीव जैन एवं प्रान्तीय मीडिया प्रभारी मयंक जैन ने बताया कि जैन समाज के सबसे बड़े सन्त आचार्य  विद्यासागर  महाराज का शरद पूर्णिमा के दिन सत्तरवा अवतरण दिवस श्री दिगम्बर जैन महासमिति के तत्वावधान में सकल जैन समाज की उपस्थित मे मनाया जायेगा जिसमें प्रात ग्यारह बजे से खीर वितरण औऱ सांय काल श्री भक्तामर स्रोत पाठ भजन एवं भक्ति संध्या का आयोजन खिरनी गेट स्थिति बाग वाले मंदिर में आयोजित किया गया है वहीं तीस अक्टूबर को भगवान महावीर के पच्चीस सौ पचास वें निर्वाण वर्ष के अंतर्गत को पूरे देश एवं विदेश में  दस नवम्बर दो हजार तेईस से एक नबम्बर दो हजार चौबीस को विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के साथ भव्यता के साथ मनाया जायेगा जबकि उसी श्रंखला में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के कर कमलों द्वारा भगवान महावीर द्वार का शिलान्यास खिरनी गेट पर व सुप्रसिद्ध संगीत सम्राट स्व.रविन्द्र जैन के पिता स्व.वैद्य इंद्रमणि जैन स्मारक वाटिका के सौंदर्यीकरण का प्रारम्भ किया जायेगा वहीं जैन समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है उपमुख्यमंत्री द्वारा जैन समाज को भगवान महावीर द्वार सरकार की ओर से समर्पित किया जायेगा इस प्रेस वार्ता मे समिति के मण्डल अध्य्क्ष नीरज कुमार जैन अलीगढ़ इकाई के अध्यक्ष सुनील जैन महिला प्रकोष्ठ अलीगढ़ की अध्यक्ष सीमा जैन औऱ मंत्री नीरजा जैन उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं