Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

कार्बेट टाइगर रिजर्व मे गश्त के दौरान बाघ के हमले से दैनिक श्रमिक की मौत

 कार्बेट टाइगर रिजर्व मे गश्त के दौरान बाघ के हमले से दैनिक श्रमिक की मौत



श्री न्यूज 24

सुरेंन्द्र सैनी रामनगर संवाददाता


रामनगर, राज्य में आजकल जानवरों के हमले से मौतों के मामले बढ़ गये हैं। बुधवार को कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत कालागढ़ रेंज के पटेरपानी क्षेत्र, सैडिल डैम बीट, पटेरपानी तिराहे पर एक दैनिक श्रमिक पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बुधवार को अपरान्ह कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत कालागढ़ रेंज के पटेरपानी क्षेत्र, सैडिल डैम बीट, पटेरपानी तिराहे पर तीन दैनिक श्रमिक रणजीत सिंह सिंह, शिताब सिंह, पंदन कुमार गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान दैनिक श्रमिक पवन कुमार पुत्र धर्म सिंह आयु 32 वर्ष पर बाघ द्वारा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके उपरान्त तत्काल दैनिक श्रमिक पवन कुमार पुत्र धर्म सिंह को उपचार हेतु निकटवर्ती चिकित्सालय पहुचाया गया। परन्तु गंभीर घायल होने के कारण चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। इसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारीयों को दी गई। उपचार के दौरान चिकित्सालय में डॉ शालिनी जोशी उप प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ़ कार्बेट टाइगर रिजर्व, नन्द किशोर रूवाली वन क्षेत्राधिकारी कालागढ़,महेश जोशी वन दरोगा आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं