Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली सरकार द्वारा संजय गांधी हॉस्पिटल को बंद करने के विरोध में कांग्रेसियों द्वारा निकाला गया मसाल जुलूस

 रायबरेली  सरकार द्वारा संजय गांधी हॉस्पिटल को बंद करने के विरोध में कांग्रेसियों द्वारा निकाला गया मसाल जुलूस



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल  रायबरेली

 

पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली


सलोन संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज अमेठी को बंद कराए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कस्बा सलोन में मसाल जुलूस निकालकर भाजपा के प्रति विरोध जताया  बीते कुछ दिनों से संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज को अधिकारियों द्वारा बंद कर दिया गया अस्पताल बंद होने से मरीज को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है इसके विरोध में कांग्रेस अमेठी के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के निर्देश पर कस्बा सलोन में ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह की अगुवई में बीते रविवार की देर शाम एक मसाल जुलूस निकाला गया जुलूस रायबरेली प्रतापगढ़ मार्ग स्थित सलोन सर्विस स्टेशन से शुरू होकर मेन रोड होते हुए तहसील चौराहे पर पहुंचा उसके बाद परशदेपुर रोड होते हुए कस्बा के अंदर बस्ती में प्रवेश कर गया बस्ती के अंदर से होते हुए स्टेट बैंक के पीछे से निकलकर पुनः सलोन सर्विस स्टेशन पर समाप्त हुआ सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता  हाथों में मसाल लेकर नारे लगा रहे थे अमेठी वाले मिलकर बोलो अस्पताल का ताला खोलो  वही कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि राजनीतिक दरेश वश अस्पताल में ताला बंद कराया गया है  ताला बंद होने से क्षेत्र के हजारों मरीज को अस्पताल से वापस लौटना पड़ रहा है इस अवसर पर अर्जुन पासी तनवीर अहमद दिग्विजय सिंह चंदन निजाम अंसारी अब्बू चौधरी लखन लाल वर्मा टी एन त्रिपाठी पूर्व एमएलसी दीपक सिंह अनिल सिंह रजवाड़ी प्रसाद पासी सूरज यादव शिवम शर्मा विष्णु कांत मिश्रा किरण देवी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता रहे

कोई टिप्पणी नहीं