नई दिल्ली सूत्रों के हवाले आई एस आई एस के गिरफ्तार आतंकी शाहनवाज की दिल्ली के अक्षरधाम और अयोध्या में धमाके की साजिश थी
लखनऊ नई दिल्ली सूत्रों के हवाले आई एस आई एस के गिरफ्तार आतंकी शाहनवाज की दिल्ली के अक्षरधाम और अयोध्या में धमाके की साजिश थी
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
दिल्ली स्पेशल सेल की पूछताछ में तीन आई एस आई एस आतंकीयों का खुलासा
एन आई ऐ के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज और उसके साथी दिल्ली के अक्षरधाम और अयोध्या में त्योहारों के समय बड़े धमाके की प्लानिंग थी
गिरफ्तार आई एस आई एस आतंकियों के निशाने पर वीवीआईपीएस भी थेमुंबई का छाबड़ा हाउस भी इनके निशाने पर था छाबड़ा हाउस में बड़ा आतंकी धमाका करने की प्लानिंग में थेबीशाहनवाज उर्फ सैफी के साथ साथ मोहम्मद अरशद वारसी और मोहम्मद रिजवान अशरफ इंजीनियर जबकि वारसी जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पीएचडी कर रहा था
शाहनवाज के घर से आई ई डी बनाने का लिक्विड केमिकल टाइमर रिमोट बैटरीपाईप विस्फोटक समाग्रीलिटरेचर बरमाद हुआ सूत्र सितंबर में एजेंसी ने लखनऊ दिल्ली अलीगढ़ देहरादून मुरादाबाद और प्रयागराज में छापेमारी की थी
Post a Comment