एक बार फिर दक्षता का प्रमाण देते हुए एसएन हॉस्पिटल ने बचाए मासूम बच्चे के प्राण
रायबरेली अलीगढ़
एक बार फिर दक्षता का प्रमाण देते हुए एसएन हॉस्पिटल ने बचाए मासूम बच्चे के प्राण
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ महानगर के रघुवीरपुरी मसूदाबाद स्थित एसएन अस्पताल में पांच वर्षीय बालक हरि उपाध्याय की सफल न्यूरोसर्जरी करके इसे नया जीवन दिया गया आपको बता दें कि ये बालक अपने दादाजी के साथ अलीगढ़ से खैर मोटरसाइकिल पर जा रहा था कि तभी रास्ते में अंडला के निकट सड़क दुर्घटना में बालक बाइक से गिरा और सड़क पर पड़ी सरिया पर जाकर उसका सर टकराया जिससे उसके कान के पीछे की हड्डी दिमाग में फाड़कर धंस गई जिससे ब्रेन मैटर बाहर आने लगा और बच्चा बेहोशी की हालत में था वहीं सीटी स्कैन के बाद बच्चों को सभी जगह से दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन बच्चे को तुरंत ऑपरेशन की जरूरत थी और दिल्ली पहुंचते पहुंचते काफी देर हो जाती अतःपरिजनों ने इसे मसूदाबाद रघुवीर पुरी के निकट एसएन हॉस्पिटल में न्यूरोसर्जन डॉक्टर तरुण वार्ष्णेय को दिखाया जिन्होंने तुरंत ऑपरेशन करके धंसी हुई हड्डी को बाहर निकाला और घाव की सफाई कर दिमाग की झिल्ली को रिपेयर किया ताकि मरीज के दिमाग के पानी का रिसाव बंद हो जाए और इन्फेक्शन भी दिमाग में ना फैले खास बात ये है कि इस ऑपरेशन की बात बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और उसकी याददाश्त पर भी कोई फर्क नहीं पड़ा इधर परिजनों ने डॉक्टर तरुण वार्ष्णेय को इस ऑपरेशन के बाद साधुवाद दिया और अस्पताल के कार्य की काफी सराहना भी की बताया जाता है कि इस ऑपरेशन का खर्चा भी दिल्ली के मुकाबले काफी कम हुआइस ऑपरेशन के बाद एसएन हॉस्पिटल के प्रमुख न्यूरो सर्जन डॉक्टर तरुण वार्ष्णेय ने बताया कि ये शहर का ऐसा एकमात्र हॉस्पिटल है जहां पर अत्याधुनिक तकनीक से डॉक्टरों द्वारा दिल दिमाग नवजात एवं बाल रोग विशेषज्ञों की टीम दिल्ली जैसे शहरों की तकनीक से शहर वासियों को सारी सुविधाएं काफी कम कीमत में प्रदान करती हैआपको बता दें कि इस ऑपरेशन में एसएन अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने पूरी मेहनत करके बच्चे को नया जीवन प्रदान किया औऱ इस सफ़लतम ऑपरेशन के बाद बच्चे के परिजन भी फूले नहीं समाए
Post a Comment