रायबरेली देवरिया जोहरा फातिमा मलिक किसके सह पर नही दे रही है चार्ज
रायबरेली देवरिया जोहरा फातिमा मलिक किसके सह पर नही दे रही है चार्ज
काफी संवेदनशील है जोहरा फातिमा मलिक का पृष्ठ भूमि
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
जोहरा फातिमा मलिक के विरुद्ध शिक्षा विभाग क्यो है लापरवाह
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के भनवापुर विकास खंड के ग्राम पंचायत भरवठिया बाजार के कमपोजिट विद्यालय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात रही जोहरा फातिमा मलिक पुत्री मोहम्मद आसिम मलिक निवासी ग्राम भरवठिया बाजार विगत बारह सितंबर दो हजार तेईस को कई प्रकार के अनियमिताओ मे लिप्त पाए जाने पर शिक्षा विभाग द्वारा निलंबित करते हुए मनोहर पुर ग्राम पंचायत मे स्थित विद्यालय मे सम्बद्ध कर देने के बाद भी अभी तक जोहरा फातिमा मलिक द्वारा न तो चार्ज दिया गया है और न ही मनोहरपुर मे कार्य भार ग्रहण किया गया है आखिर अब तक शिक्षा विभाग क्यो और किसके शह पर मौन है सूत्रो और चर्चाओ की माने तो निलंबित शिक्षिका जोहरा फातिमा मलिक को लेकर क्षेत्र मे भांति भांति की चर्चाओ का बाजार गर्म है तथा संवेदनशील पृष्ठ भूमि की भी चर्चाए है बहरहाल यह तो जाच का विषय है लेकिन सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न यह है इस संबंध मे खंड बेसिक शिक्षा अधिकारी भनवापुर वीपी मिश्र ने बताया की निलंबित शिक्षिका जोहरा फातिमा मलिक के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही के लिखा पढी की गई है शासन के मंशा के विपरीत कार्य करने के कारण कठोर कार्यवाही सुनिश्चित है
Post a Comment