Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली प्रयागराज के लाल ने चीन में लहराया भारत का तिरंगा

 रायबरेली प्रयागराज के लाल ने चीन में लहराया भारत का तिरंगा


अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


प्रयागराज के काज्यानी के रहने वाले अजय सरोज ने सिल्वर मेडल जीत कर बढ़ाया देश का मान



प्रयागराज के सोरांव तहसील के गांव कजियानी के रहने वाले अजय सरोज ने चीन में चल रहे उन्नीस वें एशियन गेम्स में पन्द्रह सौ मीटर की रेस में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है साथ ही उत्तर प्रदेश और प्रयागराज के लोगों को गौरवान्वित महसूस कराया है 

मेडल जीतने की खबर सुनते ही उनके घर लोगों का जमावड़ा लग गया है हर कोई जानना चाहता है इनके बारे में इसी क्रम में दैनिक भास्कर की टीम उनके घर पहुंची 

मां बोली-दाना खाकर बेटा दौड़ता था

अजय की मां रानी देवी मां ने बताया बेटे ने आज जो कर दिखाया है वह उसने तो कभी सोचा भी नहीं था छह बच्चे थे जिनके खान पान तक की व्यवस्था अच्छी नहीं थी  घर में खाना तक नहीं होता था लेकिन मेरा बेटा कभी हिम्मत नहीं हारा

कई दिन भी देखे जिस दिन एक टाइम खाना नहीं बनता था दाना खाकर बेटा दौड़ की प्रैक्टिस करता था लोग ताने मारते लेकिन मेरे बेटे ने आज जो कर दिखाया है उसके आगे मैं सब कुछ भूल गई हूं  यह कहते हुए अजय की मां की आंखें नम हो गईं और वह रोने लगती हैं

दैनिक भास्कर से मोबाइल कॉल पर बातचीत के दौरान अजय ने कहा कि उन्होंने 1500 मीटर की दौड़ 3.38.94 मिनट पूरी कर ली थी। अब वह आगे ओलिपिंक में हिस्सा लेने के लिए मेहनत करेंगे  मुझे आगे बढ़ाने में मेरे मां बाप के साथ साथ मेरे दादाजी का बहुत बड़ा हाथ रहा जो कि आर्मी में थे


वह पहले अपनी बड़ी बहन शशि के साथ दौड़ लगाते थे भाई अजीत भी धावक रहे हैं इन दोनों लाेगाें ने भी मेडल जीते हैं अब अजीत रेलवे में टीटीई हैं बहन शशि भी रेलवे में नौकरी करती दूसरे भाई संजय व बहन चिंता देवी और रूपा देवी अपने भाई की इस उपलब्धि पर नाज कर रहे हैं

कोई टिप्पणी नहीं