रायबरेली अयोध्या में नागा साधु की हत्या से फैली सनसनी
रायबरेली अयोध्या में नागा साधु की हत्या से फैली सनसनी
अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
हनुमानगढ़ी पर हत्या से सनसनी नागा साधु की गला दबाकर हत्या राम सहारे दास शिष्य दुर्बल दास उम्र चवालीस वर्ष की गला दबाकर हत्या मृतक के गले पर बना है गहरा निशान पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जुटी जांच में परिसर में ही रह रहे ऋषभ शुक्ला पुत्र उमेश शुक्ला को संदिग्ध मानकर पुलिस कर रही है तलाश मौके पर रह रहे ऋषभ शुक्ला है फरार मंदिर परिसर लगा सीसीटीवी भी मिला बंद एक महीने के अंदर हनुमानगढ़ी पर दूसरी वारदात कुछ दिन पहले नागा साधु ने किया था आत्महत्या हनुमानगढ़ी क्षेत्र में ही आज हुई है हत्या हत्या से मची है सनसनी थाना राम जन्मभूमि के कटरा चौकी क्षेत्र के हनुमानगढ़ी मंदिर का मामला
Post a Comment