लश्कर- ए-तैयबा नेता रहे अकरम खान की पाकिस्तान में हुई हत्या... 90 दिन में भारत के तीसरे दुश्मन का खात्मा किया 'अज्ञात' शूटर ने...
लश्कर- ए-तैयबा नेता रहे अकरम खान की पाकिस्तान में हुई हत्या... 90 दिन में भारत के तीसरे दुश्मन का खात्मा किया 'अज्ञात' शूटर ने...
लश्कर- ए-तैयबा लीडर रहे अकरम खान उर्फ अकरम गाजी की पाकिस्तान के बाजौर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई ।अकरम गाजी ने साल 2018 से 2020 तक लश्कर भर्ती सेल का नेतृत्व किया था।वह पाकिस्तान में अपने भारत विरोधी भाषणों के लिए जाना जाता था।
अकरम लश्कर-ए-तैयबा का एक जाना-माना नाम था,वह लंबे समय से चरमपंथी गतिविधियों में शामिल था। साथ ही उसने लश्कर भर्ती सेल का नेतृत्व किया था। वह चरमपंथी हितों के प्रति सहानुभूति रखने वाले व्यक्तियों की पहचान करता था और उन्हें भर्ती करने में एक जिम्मेदार भूमिका निभाता था।
इन आतंकियों का भी हो चुका है सफाया..
इसी साल अक्टूबर में पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लतीफ पाकिस्तान के गुजरांवाला शहर से भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक था और 2016 में पठानकोट वायु सेना स्टेशन में घुसने वाले चार आतंकवादियों का हैंडलर था।इससे पहले सितंबर में अज्ञात बंदूकधारियों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के रावलकोट में अल-कुदुस मस्जिद के अंदर लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष आतंकवादी कमांडर रियाज़ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। mandal kordinater Rajkumar Singh ki khas report
Post a Comment