कुमार विश्वास के काफ़िले पर हमले की कहानी फ़र्ज़ी साबित होने के बाद डॉक्टर को पीटने वाले CRPF के 3 कमांडो हटे
कुमार विश्वास के काफ़िले पर हमले की कहानी फ़र्ज़ी साबित होने के बाद डॉक्टर को पीटने वाले CRPF के 3 कमांडो हटे। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी होगी... पुलिस ने दोनों तरफ से दर्ज की थी क्रॉस FIR
कवि कुमार विश्वास की सिक्योरिटी से #CRPF के 3 कमांडो हटाए। उनकी जगह नए कमांडो तैनात किए। पुराने 3 कमांडो पर गाजियाबाद (यूपी) में एक डॉक्टर को पीटने का आरोप है। CRPF ने इस केस की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है। इस मामले में कुमार विश्वास ने ट्वीट कर अपने काफिले पर हमले का आरोप लगाया था। जिसे जांच में
Gajiyabad police
ने ख़ारिज कर दिया था। पीड़ित डॉक्टर और आरोपी CRPF जवानो की तरफ से क्रॉस रिपोर्ट दर्ज हैं। mandal kordinater Rajkumar Singh ki report
Post a Comment