बेटी को जन्म देने वाली मां अस्पताल से हुई गायब, मेडिकल कैंपस से मिली नग्न लाश... हॉस्पिटल स्टाफ पर शक
बेटी को जन्म देने वाली मां अस्पताल से हुई गायब, मेडिकल कैंपस से मिली नग्न लाश... हॉस्पिटल स्टाफ पर शक
UP : बांदा की ये भयावह घटना सुन आप हैरान रह जाएंगे।मेडिकल कॉलेज में 3 नवम्बर को महिला ने बच्ची को जन्म दिया, उसके 4 दिन बाद महिला सुबह 5 बजे अपने वार्ड रूम से गायब हो जाती है।जिसके बाद परिजन और पुलिस महिला को खोजती है,पर महिला का कही पता नही लगता, और उसके 24 घंटे बाद महिला का शव आपत्ति जनक और नग्न स्थिति में मेडिकल कैंपस के नाली से बरामद हुआ।परिजनों ने मेडिकल स्टाफ के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है।मेडिकल स्टॉफ की लापरवाही या साजिश ने मासूम बेटी को मां से जुदा कर दिया। तरह तरह की आशंका जताई जा रही हैं। mandal kordinater Rajkumar Singh ki report
Post a Comment