Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आरोग्य भारती द्वारा भगवान धन्वंतरि की जयंती मनाई गई

आरोग्य भारती द्वारा भगवान धन्वंतरि की जयंती मनाई गई



आरोग्य भारती द्वारा आज शहर के मुढ़िया महंत मंदिर में भगवान धन्वंतरि जी की जयंती मनाई गईl आरोग्य भारती के सभी चिकित्सक बंधुओं द्वारा भगवान धन्वंतरि जी का विधिवत् पूजन अर्चन एवं आरती कर भगवान धन्वंतरि जी का आशीर्वाद निरोग रहने के लिए प्राप्त किया l



 इस अवसर पर आरोग्य भारती के जिला अध्यक्ष डॉअश्वनी गुप्ता  ने कहा धर्म अर्थ काम एवं मोक्ष इन चतुरविध पुरुषार्थों की प्राप्ति का आरोग्य से ही सीधा संबंध है सुख संपन्नता एवं विकास का स्वास्थ्य से गहरा संबंध है स्वस्थ व्यक्ति के द्वारा ही राष्ट्र समृद्ध एवं गौरवशाली बन सकता हैl



भगवान धन्वंतरि जी की जयंती के इस कार्यक्रम मे आरोग्य भारती के संरक्षक डॉ डी के वर्मा , सचिन रंजीत  ,संगठन सचिव डॉ सुशील वर्मा व डॉ रवींद्र वर्मा ,  शिवनारायण सिंह , कुलदीप मिश्रा  ,उपाध्यक्ष अनिल तिवारी , पर्यावरण प्रमुख हरे कृष्ण अवस्थी समेत तमाम कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे l कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरण कर सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई l

कोई टिप्पणी नहीं