Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अलीगढ़ पद्म विभूषित कवि गोपाल दास नीरज की पुण्य स्मृति में केपी इण्टर कॉलेज प्रांगण में होगी संग्रहालय की स्थापना

 रायबरेली अलीगढ़ पद्म विभूषित कवि गोपाल दास नीरज की पुण्य स्मृति में केपी इण्टर कॉलेज प्रांगण में होगी संग्रहालय की स्थापना



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ़ महाकवि पद्म भूषण डॉ.गोपाल दास नीरज की स्मृति में एक संग्रहालय की स्थापना रघुबीर सहाय  इंटर कॉलेज पूर्व के पी कालेज के प्रांगण में की जा रही है इस संग्रहालय में नीरज  से संबंधित एवं उनके प्रयोग द्वारा की गई अनेक वस्तुएं पुस्तक और चित्र आदि रखे जाएंगे इतना ही नहीं अलीगढ़ के अंदर किसी भी शख्सियत की स्मृति में स्थापित होने वाला यह पहला संग्रहालय होगा और इस संग्रहालय का लोकार्पण पुलिस महानिरीक्षक शलभ माथुर के कर कमलों द्वारा नीरज जी के  निन्यानव्वे वें जन्म दिवस की पूर्व बेला में तीन जनवरी दो हजार चौबीस को दोपहर ग्यारह बजे किया जाएगा इस संग्रहालय की स्थापना पद्म भूषण डॉ.गोपाल दास नीरज ट्रस्ट एवं केपी सोसायटी द्वारा संचालित रघुबीर सहाय इंटर कॉलेज ने संयुक्त रूप से की है जबकि लक्ष्य ये है कि नीरज  के व्यक्तित्व और कृतित्व से आने वाली पीढ़ी प्रेरणा ले तथा नीरज  की विरासत को हम लोग संग्रहित कर सकें।इस दिशा में ही इस संग्रहालय की स्थापना एक छोटा सा प्रयास है नीरज के जन्मदिवस के अवसर पर चार जनवरी को प्रात ग्यारह बजे प्रदर्शनी मैदान के नीरज पार्क में स्थित नीरज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी।प्रैस वार्ता में नीरज ट्रस्ट के अध्यक्ष एवम नीरज के सुपुत्र मिलन प्रभात गुंजन रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज के अध्यक्ष अशोक सक्सेना प्रबंधक सुभाष चंद्र सक्सेना के.पी.सोसायटी के सचिव देवेंद्र सक्सेना कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार सिंह नीरज ट्रस्ट के महासचिव डॉ.राकेश सक्सेना के.पी. सोसायटी के कोषाध्यक्ष आकाश सक्सैना और कार्यकारिणी सदस्य राज सक्सेना उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं