Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ इंटर स्कूल ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट सेमीफाइनल में पहुंचा

 लखनऊ इंटर स्कूल ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट सेमीफाइनल में पहुंचा मां श्री विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज और स्टेला मैरिस स्कूल तीस दिसंबर को होगी फाइनल में एंट्री की जंग



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


लखनऊ सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग' के अंतर्गत खेला जा रहे इंटर स्कूल ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ मुड़ चला है  टूर्नामेंट में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैचों में विजयी रही टीमें अब सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीमों के खिलाडियों का जोश सातवें आसमान पर है

शुक्रवार को खेले गए अंतिम दो क्वार्टर फाइनल में विजयी टीमों का सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो चुका है बीते दिन हुए दो क्वार्टर फाइनल मैचों में एसकेडी एकेडमी वृंदावन और पीबीएसएन इंटर कॉलेज ने जीता और सेमीफाइनल में एंट्री की तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच स्टेला मैरिस बनाम कर्नल एसएन मिश्रा मेमोरियल स्कूल के बीच हुआ मैच में स्टेला मैरिस स्कूल ने  पच्चीस उनतीस और छा बीस से जीत दर्ज कराई। चौथा क्वार्टर फाइनल एसकेडी एकेडमी द्वितीय बनाम मां श्री विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज के बीच हुआ जिसे मां श्री विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज ने पच्चीस सोलह और पच्चीस चौदह जीता

मुकाबलों के पश्चात सभी टीमों को वॉलीबॉल और ट्रॉफी तथा सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया  बता दें तीस दिसंबर से वॉलीबॉल चैंपियनशिप का क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग' के प्रथम चरण में अंडर उन्नीस बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट द्वितीय चरण में क्रिकेट लीग और तृतीय चरण में फुटबॉल चैंपियनशिप के उपरांत चतुर्थ चरण में इंटर स्कूल ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में विजयी टीम के लिए  पच्चीस हजार रुपये एवं रनरअप टीम के लिए ग्यारह हजार रुपये का पुरस्कार रखा गया है निरंतर चल रही इस स्पोर्ट्स लीग के प्रति युवा खिला​ड़ी आकर्षित हो रहे हैं

कोई टिप्पणी नहीं