रायबरेली देवरिया किसान सम्मान योजनान्तर्गत रबी फसल में प्रतियोगिता हेतु आवेदन की तिथि इकतीस दिसंबर तक
रायबरेली देवरिया किसान सम्मान योजनान्तर्गत रबी फसल में प्रतियोगिता हेतु आवेदन की तिथि इकतीस दिसंबर तक
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
देवरिया उप कृषि निदेशक ने बताया है कि कृषि क्षेत्र में उत्पादन एवं उत्पादकता के उत्तरोत्तर वृद्धि में गति प्रदान करना समय की आवश्यकता है जनपद के कृषकों में उत्पादन एवं उत्पादकता में अधिकतम वृद्धि करने हेतु स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना की अहम भूमिका होती है पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष दो हजार तेईस चौबीस में रबी फसल में कृषक निर्धारित तकनीकी बिन्दुओं का ध्यान रखते हुए खेती करके अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं
कृषक गुणवत्ता प्रमाणित बीजो का प्रयोग करें जैविक उर्वरक का प्रयोग करें समय से रबी फसलों की बुवाई लाइन में करें रबी बीजों में बीज शोधन एवं भूमि शोधन अवश्य करें मृदा परीक्षण के आधार पर रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करें खर पतवार कीट एवं व्ययाधि रोगों का नियंत्रण समय से करें फसल बीमा कराने वाले कृषकों को वरीयता प्रदान की जायेगीकिसान सम्मान दिवस हेतु पच्चीस प्रतिशत अनुसूचित जाति जनजाति का रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है लघु एवं सीमान्त तथा महिला कृषकों का अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करावें उपरोक्त बिन्दुओं को ध्यान में रख कर खेती करने वाले कृषक किसान सम्मान योजनान्तर्गत रबी
फसल में प्रतियोगिता हेतु आवेदन पत्र के साथ रजिस्ट्रेशन शुल्क दस रू जमा कर इकतीस दिसंबर दो हजार तेईस तक रजिस्ट्रेशन उप कृषि निदेशक देवरिया के यहां अवश्य करा सकतें हैं तदुपरान्त अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करते है तो उन्हें प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर अधिकारिक तौर पर सक्षम कर्मचारी अधिकारी के समक्ष क्राप कटिंग कराकर परिणाम बन्द लिफाफे गोपनीय में जिला स्तर पर उप कृषि निदेशक कार्यालय में ससमय जमा किया जायेगा परिणाम में सर्वोच्च उत्पादन प्राप्त करने वाले दो कृषक को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया जायेगा जनपद के समस्त कृषक अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करा कर एवं उत्पादन प्राप्त करके पुरस्कार का लाभ उठा सकते हैं
Post a Comment