लखनऊ महिला का पर्स चुराते हुए महिला चोर पकड़ी गई पत्रकार की नजर से बच नही पाई महिला चोर
लखनऊ महिला का पर्स चुराते हुए महिला चोर पकड़ी गई पत्रकार की नजर से बच नही पाई महिला चोर
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
आपको बता दे कल्याणपुर रेलवे स्टेशन के समक्ष एक महिला चोर ने महिला यात्री का पर्स चोरी कर लिया जिसको वहां पर मौजूद रिपोर्टर की नजर पड़ गई पत्रकार ने महिला को आवाज दे दिया जिस पर महिला यात्री ने महिला चोर को रंगे हाथों चोरी करते वक्त दबोच लिया पत्रकार राजू गौड़ ने तुरंत जीआरपी पुलिस मैं तैनात नागेश कुमार सिंह को मामले से अवगत कराया उक्त जीआरपी के सिपाही ने महिला चोर को धर दबोचा और महिला चोर को अनवरगंज जीआरपी चौकी को सौंप दिया
महिला चोर व महिला यात्री के बीच हुई मारपीट का वीडियो बनाकर यात्रियों ने सोशल मीडिया पर किया वायरल
सूत्रों की माने तो पुलिस चौकी में महिला चोर से सेटिंग का कार्य हो रहा है यह सब सेटिंग अनवरगंज चौकी में तैनात सुरेंद्र सिंह द्वारा किया जा रहा है जिसका की ट्रांसफर गैर जनपद दस महीने पहले हो चुका है सेटिंग में आगे रहने के कारण अधिकारियों के मुंह लगा हुआ है जिस कारण गैर जनपद में चार्ज नहीं ले रहा है
Post a Comment