Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

हरियाणा हल्का कैथल में पांच दिसंबर से चलेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

 लखनऊ हरियाणा हल्का कैथल  में पांच दिसंबर से चलेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा 



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ रायबरेली 


मौके पर सभी विभाग करेंगे शिकायतों का निपटारा 


दूसरे चरण में हल्के के  बीस गांव में जायेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा


सरकार पहुंचेगी हर गांव और वार्ड में  लीला राम


हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का दूसरे चरण में कैथल हलके के  बीस गांव में यात्रा जाएगी  जिसमें यात्रा में मुख्य अतिथि कैथल विधायक भाई लीलाराम मौजूद रहेंगे  इसके साथ ही प्रशासन का पूरा महकमा सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी यात्रा में मौजूद रहेंगे और लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा  जिन लोगों की जो भी समस्याएं हैं उनको मौके पर ही निपटा कर पूरा किया जाएगा  विधायक लीला राम ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में देश और प्रदेश तरक्की की और अग्रसर है लीला राम ने कहा कि कोई सरकार पहली बार ऐसा अच्छा काम कर रही है कि ऐसे लोग जो बिल्कुल पिछली लाईन में खड़े हैं जिसकी पहुंच सरकार या प्रशासन तक नहीं है ऐसे अन्तिम व्यक्ति तक पहुंच कर उसका जीवन स्तर उठाना ये सरकार का लक्ष्य है। सरकार का लक्ष्य है कि समाज के अन्तिम व्यक्ति का भी उदय होना चाहिए इसलिए सरकार ने अंतोदय स्कीम के माध्यम से इन लोगों को मुख्य धारा में शामिल करने का बीड़ा उठाया है  यात्रा की शुरुआत  दिसंबर यानी  मंगलवार को गांव दयोहरा व गांव धौंस में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचेगी  गांव दयोहरा के ग्राम सचिवालय में यात्रा सुबह नव बजे पहुंचेगी जिसमें सभी विभाग बैठकर के लोगों की समस्याएं सुनेंगे मौके पर ही उनका निपटारा करेंगे दोपहर बाद गांव धौंस के सरकारी स्कूल में यात्रा पहुंचेगी छह दिसंबर को यात्रा गांव दीवाल के सरकारी स्कूल में सुबह  नव बजे पहुंचेगी  उसके बाद दोपहर बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव गुहना में सरकारी स्कूल में पहुंचेगी और लोगों की समस्याएं सुनेगी सात दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव जसवंती में सुबह नव बजे सरकारी स्कूल में पहुंचेगी दोपहर बाद गांव कठवाड़ के कम्युनिटी सेंटर में यात्रा पहुंचेग आठ दिसंबर को सुबह  नव बजे गांव क्योडक में विकसित भारत संकल्प यात्रा राजीव गांधी खेल स्टेडियम में पहुंचेगी दोपहर बाद  यात्रा गांव कुलतारण के सरकारी स्कूल में पहुंचेगी  ग्यारह दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव कुतुबपुर में सुबह नव बजे सरकारी स्कूल में पहुंचेगी दोपहर बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव मुंदड़ी के सरकारी स्कूल में पहुंचेगी बारह दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा सुबह नव बजे गांव सुजुमा के गांव ग्राम सचिवालय में पहुंचेगी दोपहर बाद यही यात्रा गांव सांघन में सरकारी स्कूल में पहुंचेगी तेरह दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव सिरटा के मंदिर में सुबह नव बजे पहुंचेगी  दोपहर बाद गांव उझाना में सरकारी स्कूल में यात्रा पहुंचेगी  और लोगों की समस्या सुनेगी चौदह  दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव बाबा लदाना के सरकारी स्कूल में सुबह  सोलह बजे पहुंचेगी  दोपहर बाद यात्रा गांव बलवंती के शिव मंदिर में पहुंचेगी और लोगों की समस्याएं सुनेंगे सोलह दिसंबर को यात्रा सुबह सोलह बजे गांव भेनी माजरा के सरकारी स्कूल में पहुंचेगी दोपहर बाद यही यात्रा गांव भानपुरा में पहुंचेगी सोलह दिसंबर को यात्रा सुबह नव बजे गांव छोथ में सरकारी स्कूल में पहुंचेगी दोपहर बाद यात्रा गांव ड्योड खेड़ी के सरकारी स्कूल में पहुंचेगी और लोगों की समस्याएं सुनेगी विधायक लीलाराम ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से लोगों की सभी समस्याओं को सुना जायेगा इस मौके पर उनके साथ रामकुमार नैन नरेश मित्तल  संजय भारद्वाज पाला राम गुर्जर धौंस  सुभाष शर्मा पवन कसाना सत्तू कठवाड, विकास कठवाड़ सत्यवान मेहरा कुशलपाल सैन भी मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं