Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बुजुर्ग माँ को मौत की नींद सुलाया.. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 बुजुर्ग माँ को मौत की नींद सुलाया.. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 



UP: मुज़फ्फरनगर मे तितावी इलाके के गांव ढिंढावली मे युवक जोगेंद्र ने बुजुर्ग माँ प्रकाशी देवी पत्नी धर्मवीर के सिर मे वार करके उसे मौत की नींद सुला दिया।वृद्धा का शव घर के ही बरामदे में पड़ा मिला। उसके सिर में चोट लगी थी। किसी ने पुलिस को हत्या की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों ने बताया कि  प्रकाशी घर पर काम कर रही थी। तभी पैर फिसलने से वह गिर गयी। इससे उसका सर वहां लगे खूंटे से जा लगा और उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने तहरीर देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व हत्या के शक के आधार पर मृतका के पुत्र जोगिंद्र को हिरासत में ले लिया। हत्या क्यों हुई.. पुलिस इसकी जांच कर रही हैं।


मंदिर मे तोड़फोड़ करते पकड़ा हत्यारोपी...


शिव मंदिर के महंत योगी लक्की नाथ ने बताया कि प्रकाशी की हत्या के बाद आरोपित जोगिंद्र मंदिर में घुस गया और मूर्तियां तोडऩी शुरू कर दी। महंत ने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।मण्डल कोर्डिनेटर   राजकुमार सिंह की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं