साफ-सफाई कर एनएसएस ने दिया स्वच्छता का संदेश
साफ-सफाई कर एनएसएस ने दिया स्वच्छता का संदेश।
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।
अयोध्या मंडल से घनश्याम यादव Shri News 24 Print News
आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में इस कार्यक्रम का शुभारंभ जोरियम गांव से किया गया।
एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने गांव में जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाए साथ ही साथ घर-घर पर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। कार्यक्रम अधिकारी उलमान यस्मिता नितिन के नेतृत्व में 12 स्वयंसेवकों ने गली एवं सड़कों पर झाड़ू लगाए और नालियों की सफाई भी की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने लोगों से गांव के परिवेश को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाए रखने की अपील की और गंदगी से फैलने वाली बीमारियों के बारे में भी बताया। ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उलमान यस्मिता नितिन ने ग्रामीणों से अपील किया के अपने आसपास गंदगी ना फेलने दे और वातावरण को स्वच्छ बनाएं। उन्होंने कहा कि साफ सफाई सबकी जिम्मेदारी है, इससे मनुष्य का तन एवं मन दोनों स्वस्थ रहेगा।
Post a Comment