लखनऊ सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह ने बंथरा हनुमान मंदिर व झादेश्वर महादेव मंदिर में वितरित कराए छह से अधिक कम्बल
लखनऊ सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह ने बंथरा हनुमान मंदिर व झादेश्वर महादेव मंदिर में वितरित कराए छह से अधिक कम्बल
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
उत्तर भारत के तमाम इलाकों में कोहरे शीतलहर के मार के बीच हुई बारिश ने कंपकपी और ज्यादा बढ़ा दी है जिसे देखते हुए विधायक राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर में कंबल वितरण महा अभियान को और ज्यादा गति दे दी है विधायक द्वारा पिछले दो दिनों में साठ से ज्यादा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया शनिवार को बंथरा के हनुमान मंदिर में तीन सौ से अधिक संख्या में आये जरूरतमंदों को कंबल दिया गया तो वहीं रविवार को ग्राम हरौनी के झाड़ेश्वर महादेव मंदिर में भी तीन सौ से अधिक जरूरतमंदों कंबल उपलब्ध कराया गया
अवगत हो कि पिछले बीस दिनों से लगातार ठण्ड से बचाव के लिए विधायक राजेश्वर द्वारा कंबल वितरण महा अभियान चलाया जा रहा है क्षेत्र के हर अंतिम व्यक्ति तक कंबल पहुँचाने के लिए राजेश्वर सिंह की टीम के अतिरिक्त बूथ अध्यक्षों युथ क्लब के युवाओं और तारा शक्ति केंद्रो की महिलाओं के माध्यम से भी कंबल वितरित किये जा रहे हैं विधायक राजेश्वर सिंह का कहना है प्रत्येक निराश्रित हर असहाय तक शीतलहर से बचाव के लिए कंबल पहुंचे यही मेरा लक्ष्य और यही मेरा प्रयास हैजेड
Post a Comment