रायबरेली यूपी पहली बार सूट पहने हुए दिखेंगे यूपी पुलिस के दरोगा- सिपाही
रायबरेली यूपी पहली बार सूट पहने हुए दिखेंगे यूपी पुलिस के दरोगा- सिपाही
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अयोध्या
हमेशा खाकी वर्दी पहनकर सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली पुलिस अयोध्या में पहली बार बदली नजर आएगी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में दो सौ अट्ठशी दारोगा और सिपाही सूट-बूट में विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा करेंगे इनके खास परिधान लखनऊ में तैयार कराए जा रहे हैं विशेष रूप से चुने गए इन पुलिसकर्मियों में ज्यादातर खिलाड़ी हैं जिन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पुलिस के ग्यारह हजार से अधिक जवान अलग-अलग स्थानों पर मोर्चा संभालेेंगे इनमें अतिविशिष्ट व विशिष्ट लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा दो सौ अट्ठाशी उपनिरीक्षक मुख्य आरक्षी आरक्षी व महिला आरक्षी इस बार खास ड्रेस में दिखेंगे इनमें अयोध्या के एक सौ छह सुल्तानपुर अंबेडकरनगर व अमेठी के पचास पचास और बाराबंकी के बत्तीस पुलिसकर्मी शामिल हैं इनमें तेईस उपनिरीक्षकों के अलावा शेष मुख्य आरक्षी व आरक्षी शामिल हैं वीआईपी ड्यूटी के दौरान ये गहरा नीला कोट आसमानी नीली शर्ट व ग्रे रंग की पैंट पहनेंगे अधिकतर पुलिसकर्मियों के परिधान तैयार हो चुके हैं इस विशेष टीम को विभिन्न मानकों के आधार पर चुना गया है इनमें अधिकतर पुलिसकर्मी विभिन्न प्रकार के खेलों में भी सक्रिय रहते हैं इन्हें पुलिस महानिरीक्षक की मौजूदगी में तौर-तरीकों के साथ अच्छे व्यवहार के लिए प्रशिक्षित किया गया है भविष्य में भी होने वाले अति विशिष्ट आयोजनों में यह अब प्रणाली लागू रहने की उम्मीद है
Post a Comment