Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली बनारस ज्ञानवापी के तीन बिंदुओं पर कोर्ट के ओर से टला फैसला

 रायबरेली बनारस ज्ञानवापी के तीन बिंदुओं पर कोर्ट के ओर से टला फैसला



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


वाराणसी ज्ञानवापी में ए एस आई सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर फैसला शुक्रवार को टल गया अब इस मामले में शनिवार को आदेश आएगा बताया जा रहा है कि आदेश टाइप न हो पाने के कारण कोर्ट के ओर से फैसला टला है

इस मामले में जिला जज डॉ० अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने तीन जनवरी को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था वहीं के ओर से सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक न करने को लेकर  ए  एस आई ने चार सप्ताह का समय मांगा था ए एस आई के ओर से वर्ष हाईकोर्ट के लार्ड विश्वेश्वर वाले मामले के आदेश का हवाला देते हुए समय मांगा गया था 

 हिंदू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने कहा कि आज ए एस आई द्वारा समय की मांग पर निर्णय आना था  लेकिन आदेश टाइप न होने पाने के कारण कोर्ट का फैसला टल गया है  अब इस मामले में कल यानी छः जनवरी क आदेश आएगा


हिंदू पक्ष से सोहन लाल आर्य ने कहा कि कोर्ट के ओर से तीन बिंदुओं पर फैसला आना था  जिसमें पहला फैसला ए एस आई के ओर से समय की मांग पर था। वहीं दूसरा फैसला वजूखाने में मछलियों के मरने की हिंदू पक्ष के ओर से दायर की गई याचिका पर था तीसरा मामला व्यासजी के तहखाने का था  अब इन तीनों पर शनिवार को कोर्ट का  आएगा

कोई टिप्पणी नहीं