हाड कंपा देने वाली ठण्ड के बीच होटल के कमरों मे अय्याशी करते मिले युवक - युवतियाँ...
हाड कंपा देने वाली ठण्ड के बीच होटल के कमरों मे अय्याशी करते मिले युवक - युवतियाँ...
होटल की तरफ से कॉल गर्ल उपलब्ध कराई जा रही थी, संचालक-दलाल सहित कई को जेल भेजा गया
UP : कानपुर में पुलिस ने छापेमारी कर एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।छापेमारी में पुलिस ने होटल के कमरों से तीन युवतियां और अन्य चार लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुएं और शराब की बोतले बरामद की। समरजीत,गया शंकर तिवारी और पूजा यादव इस सेक्स रैकेट के सरगना निकले। यहाँ जिस्मफरोशी कर रही युवतियो को पीड़िता मानकर उनके परिवार के हवाले किया गया। अय्याशी कर रहे युवक और रैकेट के अन्य लोग जेल भेजे गए।
होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट...
फीलखाना थाना क्षेत्र स्थित रॉयल गैलेक्सी होटल के मालिक अश्वनी गुप्ता ने ये होटल समरजीत नाम के व्यक्ति को किराये पर दे रखा था। एडीसीपी ईस्ट आकाश पटेल ने बताया कि उन्हें लगातार यहां देह व्यापार की सूचना मिल रही थी. जिसपर उन्होंने टीम के साथ यहां अचानक छापेमारी की। जिसमें जानकारी हुई कि समरजीत होटल में रूम उपलब्ध कराकर सेक्स रैकेट चल रहा था।उन्होंने कहा कि सेक्स रैकेट को चलाने के लिए गया शंकर तिवारी और पूजा यादव दोनों ब्रोकर के रूप में काम करते थे।
शराब की बोतलें भी मिलीं...
एडीसीपी ने बताया कि उन्हें यहां बड़ी संख्या में आपत्तिजनक चीजें मिली हैं. इसके साथ ही बीयर और शराब की बोतलें भी मिली हैं। रैकेट के मामले में मुख्य अपराध दलालों, होटल मालिक और जिसने रेंट पर होटल ले रखा है उनका है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment