Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

धर्म बस सर्विस जालंधर की बस ने ईंटों से भरी खड़ी ट्राली में मारी टक्कर

 धर्म बस सर्विस जालंधर की बस ने ईंटों से भरी खड़ी ट्राली में मारी टक्कर 



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां


घने कोहरे के चलते जालंधर से बहराइच की ओर जा रही धर्म बस सर्विस जालंधर की बस संख्या यूपी 40 at 0407 बस लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया के निघासन रोड पर स्थित बेला कला के निकट ईंटों से लदी खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गयी टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस के पर खर्च उड़ गए जिससे एक 15 वर्षीय बच्चे जितेंद्र पुत्र खुशीराम निवासी थाना हल्दी जिला बहराइच की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो वहीं तीन लोगों को गंभीर चोट आई जिसमें रहीम पुत्र अहमद निवासी खमरिया थाना हल्दी जिला बहराइच रीना पत्नी मनोज कुमार उम्र लगभग 37 वर्ष निवासी गौरा धनौली थाना नानपारा बहराइच व विश्वास गौतम पुत्र मनोज कुमार उम्र 4 वर्ष निवासी गौरा धनौली थाना नानपारा जिला बहराइच तथा योगेश पुत्र देवी प्रसाद उम्र 15 वर्ष निवासी भगवानपुर थाना हल्दी जनपद बहराइच ग्रामीणों द्वारा एक्सीडेंट की सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची मझगई पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया पहुंचा जहां से तीनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया तो वहीं मृतक बच्चे का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया

कोई टिप्पणी नहीं