Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ ऐतिहासिक धरोहर में शामिल सराय फाटक के मुख्यद्वार के पिलर में आई दरार

 लखनऊ ऐतिहासिक धरोहर में शामिल सराय फाटक के मुख्यद्वार के पिलर में आई दरार



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 

  


                लखनऊ  थाना नाका अंतर्गत बशीरतगंज गणेशगंज वार्ड में स्थित राजा बलरामपुर की ऐतिहासिक धरोहर जिसे राजा बलरामपुर ने राजा दतिया को दान में दी थी जानकारी के अनुसार राजा बलरामपुर का आगमन जब-जब यहाँ होता था तब राजा बलरामपुर खुर्शेदबाग़ द्वार से दतिया महल में प्रवेश करते थे जाते समय राजा बलरामपुर सराय फाटक के निकास द्वार का उपयोग करते थे  बरसो पुराने इस ऐतिहासिक सराय फाटक निकास द्वार के पिलर में दरार आ जाने यह द्वार कभी भी ज़मीदोज़ हो कर जान-माल का भारी नुकसान पहुँचा सकता है  इस मार्ग से रोजाना टू व्हीलर्स औऱ फोर व्हीलार्स सहित हज़ारो लोगो का आवागमन रहता है  समय रहते प्रशासन को सतर्क होने की ज़रूरत है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से पूर्व अनहोनी को टाला जा सके

कोई टिप्पणी नहीं