बनारस दो दर्जन से ज्यादा आई पी एस के जिम्मे प्रधानमंत्री की सुरक्षा दस कंपनी पीएसी और आठ कंपनी सी आर पी एफ रहेगी तैनात
रायबरेली बनारस दो दर्जन से ज्यादा आई पी एस के जिम्मे प्रधानमंत्री की सुरक्षा दस कंपनी पीएसी और आठ कंपनी सी आर पी एफ रहेगी तैनात
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
वाराणसी करखियांव में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली जनसभा को देखते हुए कार्यक्रम स्थल समेत आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था के लिए जनपद के बाहर से पुलिस फोर्स और अफसरों को भी बुलाया गया है आयोजन के मद्देनजर बाहर से दस आईपीएस अफसरों समेत कुल छा बीस आईपीएस अधिकारी तैनात रहेंगे उनमें एडीजी सुरक्षा कमिश्नरेट के नौ एडीजी जोन डीआईजी रेंज पीएसी के दो सेनानायक और बाहर के दस आईपीएस अफसर होंगे अन्य जिलों से बुलाये गये अफसरों व फोर्स में पन्द्रह एडिशनल एसपी तेतालिस डिप्टी एसपी अड़तालीश इंस्पेक्टर दो सौ सत्तर सब इंस्पेक्टर दो हजार चारसौ पिचतर हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबलचार सौ पंद्रह प्रशिक्षु सबइंस्पेक्ट सात सौ दस प्रशिक्षु हेड कांस्टेबल भी हैं इन सबसे अलावा दस कंपनी पीएसी और आठ कंपनी सीआरपीएफ रहेगी बुधवार को सुरक्षाकर्मियों को जनसभा स्थल और निकट के उन स्थलों को अपने घेरे में ले लिया जहां पीएम मोदी को पहुंचना है
Post a Comment