Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

विवेक के उत्तराखंड कैडर का जेलर चयनित होने पर गाँव में खुशी

 विवेक के उत्तराखंड कैडर का जेलर चयनित होने पर गाँव में खुशी 


बदलापुर जौनपुर 

क्षेत्र के ऊदपुरगेल्हवा गाँव निवासी विवेक शुक्ला का उत्तराखण्ड कैडर में जेलर पद पर चयनित होने से गाँव में खुशी की लहर व्याप्त है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में ‌विवेक को छठवीं रैंक मिली है। उनका चयन गृह विभाग में जेलर पद पर हुआ है।  उनके पिता उत्तराखण्ड में ही भारत संचार निगम में उप महा प्रबन्धक वित्त पद से सेवा निवृत्त हैं। माँ जावित्री शुक्ला कुशल गृहणी हैं। उन्होंने कामयाबी का श्रेय अपनी माँ व पिता को दिया है। विवेक की पढ़ाई लिखाई देहरादून उत्तराखण्ड में हुई है। परिवार में दोहरी खुशी मिली है। अभी दो सप्ताह पूर्व उनकी चचेरी बहन रंजना शुक्ला  पुत्री सुरेन्द्र शुक्ला उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर चयनित हुई हैं।  परिवार में दो खुशियाँ मिलते ही इन्द्रजीत शुक्ला, श्रवन शुक्ला ने खुशी में गाँव में मिठाई वितरित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं