ईंट से E रिक्शा चालक के सिर पर वार करता रहा वहशी.. लोग वीडियो बनाते रहे.. साँसे टूट गई तब माना.. पुलिस ने पकड़ा
ईंट से E रिक्शा चालक के सिर पर वार करता रहा वहशी.. लोग वीडियो बनाते रहे.. साँसे टूट गई तब माना.. पुलिस ने पकड़ा
UP : बहराइच मे कैसरगंज क्षेत्र के दिकौली कला निवासी प्रवेश कुमार (28) ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। वह हरनी चौराहे से ई-रिक्शा चलता था। शाम प्रवेश सवारियों के इंतजार में चौराहे पर खड़ा था। इस बीच गांव के दीपक शुक्ला उर्फ गंगाधर ने ई-रिक्शा रोका और उसमें बैठने लगा। स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रवेश ने दीपक को ई-रिक्शा पर बैठने से रोक दिया।
इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दीपक ने पास पड़ी ईंट से प्रवेश पर हमला कर दिया। उसने प्रवेश के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ कई वार किए। इस मौके पर ही ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। लोग वीडियो बनाते रहे.. किसी की भी हिम्मत क़ातिल को रोकने की नहीं हुई।देर शाम हत्या के आरोपी दीपक शुक्ला को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment