Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बाराबंकी पुलिस ने दरियाबाद थाना क्षेत्र के बीकापुर गांव निवासी शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया

 बाराबंकी पुलिस ने दरियाबाद थाना क्षेत्र के बीकापुर गांव निवासी शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया जिसके पास से चोरी की गई 10 मोटर साइकिल हुईं बरामद।



रामसनेही घाट पुलिस को मैनुअल इंटेलिजेंस से जानकारी मिली की दरियाबाद के 4 ऑटो लिफ्टर इस क्षेत्र में सक्रिय है जिस पर काम करने एमके बाद पुलिस दबिश में एक बाइक लिफ्टर सुशील मिश्रा को किया गया गिरफ्तार जबकि 3 साथी मुलायम यादव, लालू यादव वा नितिन यादव फरार हो गए है जिनकी तलाश की जा रही हैं, ये चारो एक गैर राजनितिक संगठन से भी जुड़े है जिसकी जानकारी इकट्ठा कर रही है पुलिस, ये चारों पूरे जिले से गाडियां चुराकर दलालों के माध्यम से लोगो को बेच देते थे। #मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24

कोई टिप्पणी नहीं