Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

शिक्षा अनमोल रतन, पढ़ने का सब करो जतन।

 शिक्षा अनमोल रतन, पढ़ने का सब करो जतन।



बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूल में करायें।


महराजगंज


सरकार द्वारा चलाए जा रहे परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने हेतु अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से सर्व शिक्षा अभियान के तहत उत्कृष्ट अभिनव आदर्श प्राथमिक विद्यालय डोमपुर के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर किरन पांडेय के निर्देशन में विद्यालय के आदर्श प्रधानाध्यापक केशव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली निकाल कर गांव-गांव जाकर अभिभावकों को जागरुक करते हुए विद्यालय में नामांकन करने पर जोर दिया।इस दौरान बच्चों ने दफ्ती पर नारा लिखकर संदेश और नारा दिया।सब पढ़े सब बढ़े, शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का सब करो जतन, आधी रोटी खायेंगे स्कूल पढ़ने जायेंगे।रैली के दौरान आदर्श प्रधानाध्यापक केशव सिंह अध्यापक नीलम सरोज धर्मेंद्र कुमार यादव रामाशंकर यादव शेषनारायण प्रजापति अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं