Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आगामी सत्र में परेशानियों से बचने के लिए मौके पर रह कर कराए सर्वे -ओपी

 आगामी सत्र में परेशानियों से बचने के लिए मौके पर रह कर कराए सर्वे -ओपी



श्री न्यूज/दैनिक अदिति

पलिया कला (खीरी )।बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड एवं गन्ना विकास परिषद द्वारा संयुक्त रुप से गन्ना सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया है ।पलिया समिति द्वारा 31 व भीरा समिति द्वारा 4 बेलरायां समिति द्वारा 5 संपूर्णानगर समिति द्वारा 1 संयुक्त सर्किल बनाई गई है ,जिन्होंने चीनी मिल क्षेत्र में गन्ने का सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है।

आज चीनी मिल के यूनिट हेड ओ पी चौहान द्वारा मझगई क्षेत्र के ग्राम तिकोना फार्म में चल रहे सर्वे कार्य की कृषक लखविंदर सिंह,ज्ञानेश शुक्ला, रमाकांत पांडेय, अनुपम मिश्रा के प्लाट पर जाकर जांच की ,सर्वे कार्य खेत की नाप  गन्ना प्रजाति को सही पाया। सर्वे कार्य में उपस्थित कृषकों को यूनिट हेड द्वारा वर्तमान समय में गन्ना फसल के क्षति पहुंचाने वाले कीट अंकुर वेधक व चोटी बेधक से बचाव हेतु 150 मिलीलीटर  कोराजन कीटनाशक प्रति एकड़ प्रयोग करने की सलाह दी ,साथ ही गन्ना फसल में यूरिया उर्वरक 50 किलो प्रति एकड़ ट्राप ड्रेसिंग करने हेतु बताया ताकि गन्ना फसल मैं अधिक फुटाव  हो सके ।

उन्होंने यह भी बताया कि सभी किसान अपने गन्ना को कीट व रोग के प्रयोग से बचाव कर अधिकतम लाभ लें।

    यूनिट हेड ने क्षेत्र के सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि वे अपने खेत का सर्वे मौके  पर रह कर अपने सामने कराए । जिससे आने वाले पेराई सत्र में कोई परेशानी न हो।

कोई टिप्पणी नहीं