Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पेड़ी प्रबंधन व कीट नियंत्रण जागरूकता वाहन रैली का शुभारंभ

 पेड़ी प्रबंधन व कीट नियंत्रण जागरूकता वाहन रैली का शुभारंभ 



@डीपी मिश्रा

पलियाकलां/गोला गोकर्णनाथ( (खीरी)।बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला  के द्वारा एक कृषक प्रशिक्षण वाहन चीनी मिल गेट से समस्त क्षेत्रों हेतु चीनी मिल के इकाई प्रमुख जितेन्द्र सिंह जादौन,वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना पी एस चतुर्वेदी,ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशुतोष मधुकर,सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति गोला बलवंत कुमार चौधरी,लीगल हेड ए के पाण्डे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया की इस वर्ष तमाम कारणों से गन्ने की उपज प्रभावित हुई जिसके कारण चीनी मिल को आपूर्ति हुये गन्ने मे कमी आयी है व किसानो की आमदनी पर भी प्रभाव पड़ा है।इसी के मद्देनजर किसानो मे जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज वीडिओ वैन को पूरे मिल क्षेत्र मे घुमाकर जन जन मे पेड़ी का रख रखाव कैसे हो, ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई के क्या लाभ है,कीट बीमारी की पहचान व निदान,कृषक सुरक्षा आदि को चलचित्रो /ध्वनि यंत्रो द्वारा बताया जायेगा। वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना पी एस चतुर्वेदी ने इस अवसर पर बताया कि चीनी मिल के सभी मोटीवेटर व अधिकारियों को भी लगातार क्षेत्र भ्रमण कर किसानो को उपज बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित व जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। इस मौक़े पर सहायक महाप्रबंधक ओ डी शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक संजीव सिरोही,प्रबंधक गन्ना सत्येन्द्र कुमार मिश्र, संजीव चौधरी व उप प्रबंधक गन्ना राजेश मिश्र व रितेश दुबे सहित समस्त मिल कर्मचारी व अधिकारी उपस्थिति रहे।

कोई टिप्पणी नहीं