भीटे की जमीन अवैध कब्जे को प्रशासन नें बुल्डोजर से ध्वस्त कराया
भीटे की जमीन अवैध कब्जे को प्रशासन नें बुल्डोजर से ध्वस्त कराया
बदलापुर,जौनपुर ।
तहसील बदलापुर के सवंसा गांव में भीटा खाते की जमीन पर दबंगों ने पिछले छः वर्षों से गैर रिहायशी निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया था । जानकारी होने पर राजस्वकर्मियों ने अतिक्रमणकारी रवीन्द्र पुत्र हरिदत्त व रामजीत पुत्र नन्हकू को अवैध कब्जा हटानें के लिए दर्जनों बार हिदायत दिया । किन्तु अतिक्रमणकारियों ने अवैध कब्जा हटाना मुनासिब नहीं समझा । तहसीलदार राकेश कुमार ने भी पन्द्रह दिन पूर्व एक सप्ताह में कब्जा हटानें का निर्देश अतिक्रमणकारियों को दिया था । किन्तु उन लोगों द्वारा अवैध कब्जा नहीं हटाया गया । गुरूवार को एसडीएम सन्तवीर सिंह तहसीलदार राकेश कुमार सहित राजस्वकर्मियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध कब्जा बुल्डोजर लगवा कर ढहवा दिया ।
Post a Comment