Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद भी शिवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों द्वारा लगातार लिखी जा रही है बाहर की दवाइयां

 रायबरेली उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद भी शिवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों द्वारा लगातार लिखी जा रही है बाहर की दवाइयां



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ 


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 





 शिवगढ़ सामुदायिक केंद्र पर ज्यादा  ज्यादातर डॉक्टर द्वारा बाहर से दवाई लिखी  जा रही है  आज सुबह बाबू लाल अपनी पत्नी के इलाज के लिए सरकारी समुदाय के शिवगढ़ पहुंचे तो पर्चा बनाया उसकी बाद जब डॉटर को दिखाया तो डॉक्टर ने पूरी दवा बाहर मेडिकल स्टोर से लिख दिया बोले अंदर दवा नहीं है बाहर से दवा ले आओ शिवगढ़ समुदाय केंद्र के डॉक्टर ज्यादातर बाहर से दवा लिख रहे हैं वही पर जब पत्रकार ने पूछा समुदाय के अधीक्षक   प्रेम शरण से पूछा  तो उन्होंने बताया की डॉक्टरों को अंदर से  दवा देने के लिए कहा जाता है फिर भी बाहर से लिख देते हैं  हम आपको बताते चले कि समुदाय केंद्र शिवगढ़ की  हालत बहुत  खराब है और वाशरूम  बहुत गंदगी है वाशरूम के बाहर गेट पर चिपका दिया गया है कि वाशरूम खराब है जब अधीक्षक से इसकी जानकारी लेने पहुंचे तो उन्होंने कहा की 2:00 बजे के बाद आइए  उसके बाद आप से बात करता है

कोई टिप्पणी नहीं