Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लगातार पांचवी एम डी आर टी बने अनिल कुमार पांडेय

 लगातार पांचवी  एम डी आर टी बने अनिल कुमार पांडेय 



सीनियर ब्रांच  ने आयोजित  सम्मान समारोह में किया सम्मानित 


 मछलीशहर  जौनपुर

  स्थानीय मछली कर कस्बे स्थित एक होटल में भारतीय जीवन बीमा निगम मुंगरा बादशाहपुर की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में भारतीय जीवन बीमा निगम में  लगातार पांचवीं बार एम डी आर टी होने पर  सम्मानित किया गयाl ज्ञात होगी अनिल कुमार पांडेय शाखा के इतिहास में  प्रथम एम डी आर टी और प्रथम गैलेक्सी क्लब मेंबर हैंl एम डी आर टी को हर साल भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से अमेरिका मे  आयोजित कॉन्फ्रेंस में में भाग लेने का मौका मिलता हैl सम्मान समारोह में बोलते हुए सीनियर ब्रांच मैनेजर महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र में एम डी आर टी और गैलेक्सी क्लब मेंबर होना सामान्य बात हो सकती है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में यह बहुत बड़ी उपलब्धि है l गैलेक्सी क्लब में शामिल होना सामान्य  बात नहीं हैl विकास अधिकारी पीवी कुमार ने अन्य संवाददाताओं को संबोधित करते हो कहा सभी को मेहनत कर ऊंचा मुकाम हासिल करना चाहिएl इस अवसर पर सहायक शाखा प्रबंधक आनंद कुमार शाखा प्रबंधक विवेक टंडन और दर्जनों  अभिकर्ता उपस्थित रहेl

कोई टिप्पणी नहीं