सावन मास में उमड़ता भक्तों का रेला सुरक्षा सख्त लागू किया गया
सावन मास में उमड़ता भक्तों का रेला सुरक्षा सख्त लागू किया गया
अदिति/ श्री न्यूज 24
संवाददाता तहसील मिल्कीपुर अतुल तिवारी अयोध्या से
सावन माह के पहले दिन बड़े गहनागन सैवरा मोड़ स्थित तहसील मिल्कीपुर में आज सावन के पहले सोमवार के दिन भक्तों का शिव भगवान का दर्शन करने का सौभाग्य श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ शासन प्रशासन थाना मिल्कीपुर एस.एच.ओ अभिमन्यु शुक्ला व पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन किए
Post a Comment