पलिया से हरिद्वार जाने वाली डांक कांवर को रवि गुप्ता ने पुष्प वर्षा कर रवाना किया
पलिया से हरिद्वार जाने वाली डांक कांवर को रवि गुप्ता ने पुष्प वर्षा कर रवाना किया
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां(खीरी)। शहर की धार्मिक संस्था
भोले की फौज करेगी मौज द्वारा पिछले कई वर्षों की भांति आज भी हरिद्वार के लिए शहर के युवाओं निखिल गुप्ता ,विकास बंसल, आशू गुप्ता,राकेश रॉकी के नेतृत्व में डाक कांवरियों का एक जत्था पलिया के पांडे बाबा मंदिर स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर से पूजन अर्चन कर हरिद्वार के लिए रवाना हुआ! समाजसेवी रवि भैया ने डाक कांवरियों के जत्थे पर पुष्प वर्षा कर सभी सम्मानित पलिया क्षेत्र वासियों की ओर से सभी की सुखद यात्रा के लिए मंगल कामनाएं देकर रवाना किया! इस अवसर पर भोले बाबा के भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा, बम बम के जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान था।
Post a Comment